मधुबनी: अभी अभी नैंसी हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है , मधुबनी के एसपी दीपक वर्णवाल का बयान आया है । एसपी ने कहा है कि इस हत्याकांड में नैंसी के दो चाचा दोषी है वो जेल जाएंगे । एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि नैंसी के हत्या में परिवार के ही कई लोग शामिल हैं । नैंसी के दो चाचा, राघवेन्द्र झा और पंकज झा को जल्द जेल भेज जाएगा वे दोनों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है ।
आपको बता दें कि मधुबनी की रहने वाली नैंसी झा का शव 27 मई को छत विछात अवस्था मे मिला था। हत्याकांड के बाद से ही नैंसी को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया में एक आंदोलन चल रहा है । लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी नैंसी को इंसाफ दिलाने की मांग की है।