झूठ बोल रहे हैं मधुबनी एसपी। मेरी बारह वर्षीय नैंसी को दरिन्दों ने मार डाला। तेजाब डाल उसे जला डाला। ना जाने उसके साथ क्या क्या किया उन लोगों ने। पता नहीं क्यों पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
यह कहना है मधुबनी निवासी रविंद्र झा और नैंसी के पिता का। उन्होंने बताया कि उन्हें पुलिसिया जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह है। साजिश के तहत इसमे आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
नैंसी के पिता का माने तो मंगलवार को जब वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए गए थे तो उन्हें सही जवाब नहीं दिया गया। उन्हें कहा गया कि तीन चार दिन में रिपोर्ट आएगा। इसी बीच बेनीपट्टी डीएसपी बिना पूर्व सूचना के पोस्टमार्टम के आधार पर प्रेस कांफ्रेस करते हैं और कहते हैं कि नैंसी पर एसिड अटैक नहीं हुआ है और नाही रेप किया गया है।
सवाल उठता है कि जब नैंसी के गायब हुए मुश्किल से 60 घंटे बीते हैं तो पोस्टमार्टम में हत्या 72 घंटे पूर्व कैसे बताया जा सकता है।
Pages: 1 2