चुटीली भाषण शैली और ठेठ देहाती बोली के चलते लालू यादव अपने वोटरों से सीधा कनेक्ट करते हैं। जब वे मूड में होते हैं तो किसी कॉमेडियन से भी अधिक लोगों को हंसाते हैं।
पिछले तीन दशक से लालू बिहार की राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस दौरान कभी उन्हें जेल जाना पड़ा तो कभी उन्होंने हार के बाद जीत कर वापसी की। लालू की छवि खुलकर बोलने और लोगों से मिलते जुलते रहने वाले नेता की है।
उनके बारे में लोग बहुत कुछ जानते हैं तो कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो सबको पता नहीं। 11 जून को लालू का जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं उनके जीवन से जुड़ी अनोखी जानकारियां।
लालू यादव की पत्नी का नाम राबड़ी देवी है। राबड़ी की तरह उनकी बहनों के नाम भी मिठाइयों और खाने के सामान पर रखे गए हैं। उनकी तीन बहनों के नाम जलेबी, रसगुल्ला और पान हैं।
लालू और राबड़ी की शादी 1973 में हुई थी। शादी के दो साल बाद गौना हुआ था। शादी में लालू यादव को उनके ससुराल की ओर से दहेज में जर्सी गाय मिली थी। गरीबी के दिनों में गाय पालन लालू के परिवार के लिए बड़ा सहारा था।