नालंदा का सैनिक स्कूल फिर बना देश का टॉपर स्कूल

खबरें बिहार की

नालंदा के छात्रों और शिक्षकों की मेहनत एक बार फिर रंग लायी ! दसवीं के छात्रों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सैनिक स्कूल नालंदा को देश का टॉपर।

नालंदा के छात्रों और शिक्षकों की मेहनत एक बार फिर रंग लायी ! दसवीं के छात्रों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सैनिक स्कूल नालंदा को देश का टॉप स्कूल बना दिया ! वही दूसरे स्थान पर सैनिक स्कूल गोड़ताल उत्तराखंड रही !

देश भर में कुल 25 सैनिक स्कूल है ! चौबीसो सैनिक स्कूल में उच्च व् उच्चतर की पढाई होती है ! ऐसे में नालंदा सैनिक स्कूल का टॉप करना बहुत बड़ी बात है ! सैनिक स्कूल नालंदा का स्थापना 2007 में हुई थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *