नालंदा जिले में 32 शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को संदेह, मांगी रिपोर्ट

खबरें बिहार की जानकारी

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा एवं अनियमितता की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग प्रारंभिक विद्यालयों के 32 शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर संदेह व्यक्त किया है। ब्यूरो ने इनकी वैधता पर भी सवाल खड़े किए हैं।

मांगी गई रिपोर्ट

ब्यूरो का दावा है कि संबंधित शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की छाया प्रति स्पष्ट नहीं है। प्रशिक्षण संस्थान के नाम भी स्पष्ट नहीं हैं। इस कारण निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इनकी वैधता पर सवाल उठाते हुए नियोजन इकाई स्तर से रिपोर्ट मांगी है।

इसके आलोक में जिला शिक्षा स्थापना कार्यक्रम अधिकारी ने सबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर संबंधित शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट भेजी जाए। निगरानी ब्यूरो ने शिक्षकों के नाम, पदास्थापित विद्यालयों के नाम, प्रमाण पत्र संख्या, परीक्षा क्रमांक एवं प्रशिक्षण सत्र आदि का विवरण भी जारी किया है।

ये हैं संदेह के घेरे में

  • बिहारशरीफ: उमा कुमारी, प्रावि वाजित पुर ; कंचन माला एवं अंजना कुमारी, प्रावि पतुआना ; अर्विका कुमारी, प्रावि मौला नगर, आशा नगर ; आशा सिन्हा, कमावि आशा नगर ; जितेंद्र कुमार प्रावि आलमगंज ; साधना प्रियदर्शी मावि सलेमपुर ; सुधीर कुमार, प्रावि मेहर पर ; अरुण कुमार, उर्दू कप्रावि सोहडीह एवं गनौरी प्रसाद, उर्दू प्रावि गौढ़ा।
  • राजगीर: देवेंद्र पाठक मावि पंडित पुर ; शैलेंद्र कुमार एवं शिशु पाल कुमार, प्रावि गाजी पुर ; विकेश कुमार प्रावि करीमपुर।
  • एकंगरसराय: नीलू कुमारी, प्रावि वाजितपुर एवं प्रेम लता कुमारी, प्रावि रुचुन पूरा।
  • हिलसा: राधा सिन्हा, प्रावि टांड।
  • सिलाव: अनिक कुमार, नवीन कुमार एवं अमरजीत कुमार उत्क्रमित उर्दू प्रावि बड़ाकर।
  • हरनौत: प्रभात कुमार, उमावि सबनहुआ
  • अस्थावां: सीमा कुमारी, उमावि चिस्ती पुर ; गीता कुमारी मवि धोबी बिगहा ; राजमणि सिन्हा एनपीएस फतेहपुर।
  • नूरसराय: शिशुपाल कुमार, प्रावि सुलतानपुर
  • इस्लामपुर: अनुज कुमार प्रावि रसुली बिगहा ; गणेश दत्त, उमावि अंकुरी बिगहा ; कुमारी प्रीति सिन्हा, उमावि छबिलापुर।
  • रहुई: विजय कुमार, एनपीएस वेला।
  • कतरीसराय: कुमारी किरण सिन्हा, उमावि बहादुरगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *