प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नालंदा जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को नई दिल्ली में सम्मानित किया है. नालंदा डीएम को यह यह उपलब्धि भारत सरकार की योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक्सलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के मामले में बेहतर कार्य के लिए दिया गया है. इस आधार पर प्राइम मिनिस्टर अवार्ड के लिए नालंदा का चयनित किया गया.
पीएम मोदी ने यह सम्मान दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया गया है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के अनुसार चयन कमेटी के सामने दिल्ली में कुल पांच राउंड में प्रेजेंटेशन दिया गया था. नालंदा जिले में किये गए घर-घर बिजली पहुँचाने के लिए दीन दायाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किए गए कार्य के कारण 19 अप्रैल को ड्राइ रन के लिए फाइनल राउंड में बुलाया गया था.
नालंदा जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि इसके लिए इस बात कि जानकारी नालंदा जिला आकर भौतिक जांच की है.