नवजात ने दो दांत के साथ लिया जन्म, देखने वालों ने दांतों तले दबाई अंगुली

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आम तौर पर बच्चों को जन्म के 5-6 महीने के बाद दांत निकलता है, लेकिन मुजफ्फरपुर के रेवा रोड में कर्जा की रहने वाली प्रियंका देवी ने जब मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया, तो सब हैरान हो गए. दरअसल नवजात शिशु ने दो दांत के साथ जन्म लिया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं, दांत के साथ बच्चे के जन्म लेने की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि बच्चे की मां का प्रेगनेंसी 9 महीने से तकरीबन दो सप्ताह अधिक थी. ऐसे में बच्चे के जन्म से पहले जांच करने पर धड़कन नहीं मिल पा रही थी. इस कारण इमरजेंसी में बच्चे का जन्म ऑपरेशन के माध्यम से कराना पड़ा. जन्म के समय ही बच्चे के दांत दिखे, जो कि आमतौर पर नहीं होता है.

100 में एक-दो बच्चे होते हैं ऐसे
डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि शिशु और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं. साथ ही बताया कि जन्म के साथ दांत होने से बच्चे की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है. दांत के साथ जन्म लेने पर भी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि 100 में एक-दो ऐसे बच्चे देखे जाते हैं, जिनका जन्म दांत के साथ हुआ हो. साथ ही बताया कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में प्रेगनेंसी के मामले काफी संख्‍या में आते हैं, लेकिन दांत के साथ जन्‍म लेने की घटना कम ही देखने को मिलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *