‘नहीं बनने देंगे हिंदू राष्ट्र’, भड़के आरजेडी नेता वृषण पटेल का BJP पर विवादित बयान, कर दी हिटलर से तुलना

कही-सुनी राजनीति

 मुजफ्फरपुर में राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद नेता वृषण पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी पर आरजेपी नेता पर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने बीजेपी को हिटलर की पार्टी करार दिया है. उन्होंने बीजेपी को जर्मनी की नाजी पार्टी बताया है. उन्होंने हिटलर से तुलना करते हुए कहा कि बीजेपी इसी तर्ज पर हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है. मुजफ्फरपुर में अंबेडकर चिंतन समारोह के दौरान राजद नेता ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है और कहा कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना बिल्कुल वैसे ही है जैसे जर्मनी में यहूदियों के साथ किया गया था.

राजद नेता वृषण पटेल ने कहा कि हिटलर कहता था कि दुनिया पर नाजी ही राज कर सकती हैं ये यहूदी कहां से आया और यहूदियों का उसने कत्ल किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसी की राह पर ये भारतीय जनता पार्टी के लोग चल रहे हैं. उन्होंने कहा- ”हिटलर तो गया तुम भी जाओगे. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. यह मुल्क तुम्हारी वजह से बर्बाद होने वाला नहीं है.”

राजद नेता ने कहा कि बीजेपी हिटलर के नाजियों की तरह नीति वाली पार्टी है और उसी के मुताबिक काम कर रही है. उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिटलर ने जर्मनी में जो किया था अब उसी तर्ज पर बीजेपी हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करती है.

राजद नेता वृषण पटेल ने कहा कि हम देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे और इसको लेकर हमलोग पूरा जोर लगा देंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वाले की नीति हिटलर की तरह है जब हिटलर गया तो बीजेपी भी जाएगी और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP का सफाया होगा. राजद नेता ने बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *