राजद नेता ने कहा कि बीजेपी हिटलर के नाजियों की तरह नीति वाली पार्टी है और उसी के मुताबिक काम कर रही है. उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिटलर ने जर्मनी में जो किया था अब उसी तर्ज पर बीजेपी हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करती है.
राजद नेता वृषण पटेल ने कहा कि हम देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे और इसको लेकर हमलोग पूरा जोर लगा देंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वाले की नीति हिटलर की तरह है जब हिटलर गया तो बीजेपी भी जाएगी और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP का सफाया होगा. राजद नेता ने बयान देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.