मुजफ्फरपुर से सीधा पटना जाने के लिए रेलवे द्वारा अभी अधिक ट्रेन नहीं है. कुछ ही ट्रेन हैं, जो मुजफ्फरपुर से पटना जाती है. मुजफ्फरपुर से पटना जाने के लिए अबतक ट्रेन की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. मुजफ्फरपुर और सोनपुर के बीच रेल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए सोनपुर और पहलेजा घाट के बीच ओवरब्रिज बनाया जाएगा. इसके बाद मुजफ्फरपुर से पटना जाने में ट्रेन की सुविधा होगी. अभी वर्तमान समय में पहलेजा से सोनपुर के बीच रेलवे ब्रिज की सुविधा नहीं होने के कारण ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से ही पटना जाना पसंद करते हैं.
अधिकारियों ने किया रेल लाइन का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर से पटना जाने में सुलभता होने हो, इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड की टीम ने पहलेजा घाट व पाटलिपुत्र के बीच बने जेपी सेतु के रास्ते उत्तर बिहार व राजधानी पटना के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सोनपुर व पहलेजा घाट स्टेशन के बीच ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता जताई है.
इस ब्रिज के बनने से मुजफ्फरपुर व पटना के बीच ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड के मेंबर ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर आरएन सोनकर ने पूर्व मध्य रेलवे व सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ सोनपुर से लेकर पाटलिपुत्र जंक्शन तक का निरीक्षण किया.
किया जाएगा सर्वे का काम
इस दौरान जेपी सेतु रेल पुल के एप्रोच पर बने पहलेजा घाट व सोनपुर स्टेशन के बीच ट्रेनों की रफ्तार 30 किमी से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटे करने पर अधिकारियों ने मंथन किया. बताया गया कि सोनपुर से परमानंदपुर की ओर एवं पहलेजा घाट के पास से परमानंदपुर की ओर जाने वाली लाइन पाटलिपुत्र से आवाजाही करने वाली ट्रेनों की रफ्तार में बाधा उत्पन्न करती है. इस बाधा को दूर करने के लिए ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता जताते हुए सर्वे कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है, जिसे जल्द ही रेलवे प्रशासन शुरू करेगा.