कभी वो वक्त था जब बिहार में लोग बेटियों को पढ़ने के लिए भी घर के बहार नहीं भेजते थे। अगर लड़की ने पढ़ लिया हो तो नौकरी करने की इज़ाज़त नहीं थी। किसी ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेना और मॉडलिंग में करियर बनाना तो कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था कोई।
लेकिन वक्त के साथ यहाँ लोगों के विचार और सोच भी बदल रहे हैं. पिछले कुछ सालों में बिहार की कई बेटियों ने एक्टिंग, मॉडलिंग और नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के ब्यूटी कांटेस्ट में बिहार का परचम लहराया है।
उन्ही बेटियों में से एक है मुजफ्फरपुर की दीपा टिकमानी जिन्होंने 26-30 जून तक मुंबई के मध् आइलैंड होटल रिट्रीट में हुए एक समारोह में डेलीवूड मिस बिहार का ताज जीता है और देलीवूड के मिस इंडिया 2017 ग्रैंड फिनाले में एंट्री मिल गई है।
दीपा बताती हैं की ये उनकी माँ का सपना है की उनकी बेटी एक बड़ा ख़िताब जीते। मुजफ्फरपुर के संत जेवियर्स में बारहवीं की छात्रा दीपा कहती हैं की बिना परिवार के सपोर्ट के ये सब मुमकिन नहीं था। भविष्य में दीपा एक सफल मॉडल, एक्टर और डांसर बनना चाहती हैं।