मुस्लिम समाज की महिलाओं ने कानून मंत्री को दिया गुलाब, कहा- तीन तलाक पर अध्यादेश के लिए शुक्रिया

खबरें बिहार की

पटना में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने रविवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर कैबिनेट द्वारा लाए गए अध्यादेश पर खुशी जताई है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक से हमलोगों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है। अब मुस्लिम महिलाओं को सही मायने में आजादी मिली है। सभी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को गुलाब का फूल दिया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश है कि देश के आखिरी व्यक्ति को भी इंसाफ मिले और सभी खुशी से रह सकें।

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तीन तलाक से जुडे विधेयक को पारित किए जाने का बार बार अनुरोध किए जाने के बावजूद कांग्रेस ने उसे राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया। रविशंकर ने सोनिया गांधी पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़ी नहीं दिखने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वोट की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है। उन्होंने कहा कि वे नरेंद्र मोदी सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री हैं न कि राजीव गांधी सरकार में… हम मुस्लिम बहनों के साथ तीन तलाक के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय और उसके बाहर मजबूती के साथ खडे हैं । रविशंकर ने जब यह पूछा कि इसको लेकर अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार ने क्या सही किया और वे इससे खुश हैं, उनके घर पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने हां में जवाब दिया । उन्होंने कहा कि वे उनके चेहरे पर खुशी देखकर खुश हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत 19 सितंबर को उक्त अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की थी । केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल के संसद में अटकने पर इसे लागू कराने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाया है। यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा। इस दौरान सरकार को इसे संसद से पारित कराना होगा। सरकार के पास अब बिल को शीत सत्र तक पास कराने का वक्त है। बता दें कि लोकसभा से पारित होने के बाद यह बिल राज्यसभा में अटक गया था। कांग्रेस ने संसद में कहा था कि इस बिल के कुछ प्रावधानों में बदलाव किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *