पटना: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था देख बिफर पड़ी मुंगेर की सांसद वीणा देवी. बिहार सरकार से हेल्थ गड़बड़ी को ले सीबीआई से जांच करवाने तक की बातें कह डाली. विदित हो कि सांसद वीणा देवी शनिवार की अहले सुबह मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य हालातों की जायजा लिया. बाद औचक निरीक्षण पूरा होने पर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ऐसी बदहाली पर लगाई क्लास.
