जनरल कोच में लंबी दूरी का सफर अब और भी आरामदायक बन जाएगा. भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स का ख्याल रखते हुए बदलाव की कवायद शुरू कर दी है. जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 15547/15548 जनसाधारण एक्सप्रेस अब अंत्योदय एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. इसकी शुरूआत जयनगर से 24 सितंबर और लोकमान्य तिलक से 29 सितंबर को होगी.
खास बात ये है कि जिस दिन से अंत्योदया एक्सप्रेस की शुरूआत होगी, उस दिन से ही इस ट्रेन की पूरी रेक बदल जाएगी. नई रेक एलएचबी कोच वाली होगी. बड़ी बात ये है कि इस ट्रेन की एलएचबी कोच कई मायनों में काफी खास है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार पैसेंजर्स के लिए इस ट्रेन से बिहार से मुंबई की यात्रा काफी आरामदायक हो जाएगी. बायो टॉयलेट, पर्याप्त मोबाइल चार्जिंग के साथ ही कई और नई सुविधायों से ये लैश है.
नई सुविधा ये है कि ट्रेन के हर कोच में पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड की तरह 2 मशीन लगाए गए हैं. जिससे चलती ट्रेन में भी पैसेंजर्स पीने का पानी कोच के अंदर से ही ले सकेंगे. पानी भरने के लिए उन्हें स्टेशन आने का और वहां उतरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
इसके अलावा सीट के उपर सामान रखने के लिए गद्देदार रैक बनाया गया है. ट्रेन में भीड़ होने पर पैसेंजर्स उसके उपर बैठ कर ट्रैवल कर सकेंगे. कोच के अंदर दरवाजे के पास एक्स्ट्रा हैंडल लगाया गया है. रैक के पास सामान रखने के लिए j हुक लगाया गया है.
सारे कोच सेकेंड्री सस्पेंशन में एयर स्प्रींग युक्त है. चलती ट्रेन में ही पैसेंजर्स एक कोच से दूसरे कोच में जा सकेंगे. आग लगने के बाद तुरंत उसके उपर काबू पाया जा सके, इसलिए हर एक कोच में दो फायर इस्टिंगलाइजर लगाए गए हैं.