बिहार के गया में मिशन चंद्रयान- 3 और लाल किला के लुक में गया के कारीगरों ने ताजिया बनाया है. इस आकर्षक ताजिए के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई है. भारत के अंतरिक्ष विजय के कदम के रूप में मोहर्रम के पर्व पर ताजिया की झांकी बनाई गई है.
वहीं लाल किला के मॉडल में बनाया गया ताजिया भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के मैगरा और बिकुआ कला गांव से यह तस्वीर सामने आई है. लाल किला और चंद्रयान 3 को स्थानीय कारीगरों के द्वारा ही बनाया गया है. मोहर्रम के जुलूस में यह ताजिया लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है और लोग इसके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते देखे जा रहे हैं.
चन्द्रयान 3 के लुक के पीछे यह वजह बताई जा रही है कि चंद्रयान ने पूरे देश का मान और सामान पूरी दुनिया में बढ़ाया है. इसको तैयार करने में सिर्फ 4 से 5 दिनों का समय लगा है और इसमें 40 से 50 हजार रुपया खर्च आया है. बताया जाता है के यहां के कारीगर हर साल कुछ न कुछ नया करते हैं.इसबार ताजिया में लाल किला और चंद्रयान का रूप दिया गया है. इस आकर्षक ताजिया को देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. यहां डुमरिया प्रखंड के स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंची हुई है और अंचलाधिकारी तथा थानेदार भी ताजिया के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं.