MS Dhoni ही नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2023 के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में मैच फिनिशर भी शामिल

मनोरंजन

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक खेले गए कुल 26 मुकाबलों में टीमों के बीच कांटदार टक्कर देखने को मिल रही है। इस लीग में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी का दिल जीत रहे है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनको लेकर ये कयास लगाया जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कहा जा रहा कि आईपीएल 2023 धोनी की आखिरी सीजन है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।

इन 5 खिलाड़ियों का आखिरी सीजन हो सकता है IPL 2023

1. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)

लिस्ट में पहले नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू का नाम, जिन्होंने आईपीएल में कुल 179 इनिंस खेलते हुए कुल 4250 रन बनाए है, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि इस सीजन रायडू ने अब तक खेले गए कुल 5 मुकाबले में 74 रन ही बनाए है, लेकिन ये सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।

इसकी जानकारी रायडू ने एक ट्वीट के जरिए पिछले साल दी थी। हालांकि, बाद में ये ट्वीट डिलीट किया गया था, लेकिन इस ट्वीट के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि इस सीजन के बाद अंबाती आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।

2. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है अमित मिश्रा का नाम, जो लखनऊ सुपर जायटंस की तरफ से खेल रहे है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अनिल कुंबले के बाद शानदार स्पिनर माना जाता है, जिन्होंने आईपीएल करियर में कुल 169 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकोमनी रेट 7.35 का रहा है।

40 साल की उम्र में अमित मिश्रा ने आईपीएल 2023 में शानदार फुर्ती का नजारा पेश किया है, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण ये कयास लगाया जा रहा है कि ये सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

3. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम, जिन्होंने 3 साल बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। बता दें कि दिनेश कार्तिक आरसीबी टीम के बेस्ट फिनिशर रहे है, लेकिन इस सीजन उनका बल्ला खामोश नजर आया है। दिनेश कार्तिक ने सीजन में कुल 5 मुकाबले खेलते हुए 38 रन ही बनाए हैं। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि कार्तिक का ये सीजन आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *