“सफलता का एहसास तो तब होता है, जब माँ कहती हैं- हमें तुम पर गर्व है बेटा।”
ये कहना है पटना की बेटी श्रीनि सिंह का जिन्होंने मिसेज ग्लैमर इंटरनेशनल इंडिया 2017 कांटेस्ट में जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मातृ भूमि बिहार का परचम लहराने के बाद अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिसेज ग्लैमर इंटरनेशनल, बेल्जियम में अपने देश का नाम रोशन करने जा रहीं हैं। इससे पहले 2016 में श्रीनि ने मिसेज इंडिया में मोस्ट चार्मिंग फेस का ताज भी जीता था।
मिसेज ग्लैमर श्रीनि सिंह एक बेहद खूबसूरत मॉडल होने के साथ ही एक राइटर और एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट भी हैं।
अपनी स्कूल की पढाई DPS, पटना से करने के बाद कर्नाटक की मनिपाल यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट और IIMC दिल्ली से एडवरटाइजिंग पीआर में पोस्ट ग्रेजुएट श्रीनि ने मात्र 17 साल की उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया था। ग्रेजुएशन खत्म होने तक श्रीनि 5 इन्टर्नशिप्स कर लीये थे और 2 पुब्लिकेशन्स में फ्रीलान्स राइटर थीं।