30 जुलाई 2017 को बीएसएस क्लब परिसर रोसड़ा(समस्तीपुर) में युवाओं को संबोधित करेंगे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त Youth Motivator व युवाओं के प्रेरणास्रोत श्री मुन्ना कुमार(मुन्ना भाई)।बताते चलें कि मुन्ना सर भारत के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईल मैन डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब के काफी करीबी रह चुके है। देश-विदेश सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार को भी बतौर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर चुके है।अभी हाल ही में नेपाल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करके स्वदेश लौंटे है।17 से 20 सितंबर 2017 को आयोजित होने वाले South Asean youth conference 2017 में बतौर अतिथि आमंत्रित किये गये है साथ ही अफगानिस्तान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किये गये है ।
युवाओं को प्रेरित करने के लिए और महात्मा गाँधी का जो ग्रामीण भारत का विजन था उस विजन को साकार करने के लिए अहम भूमिका निभाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब मुन्ना सर को सम्मानित भी कर चुके है इसके साथ-साथ कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके है। सभी छात्र-छात्राएँ,शिक्षाविद् और समाज के लोग इस सेमिनार में आये और मुन्ना सर Motivational Lecture सुनकर लाभ उठाये। यह Motivational Lecture कार्यक्रम बिल्कुल नि:शुल्क है।कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नि:शुल्क पास की व्यवस्था की गई है। पास प्राप्त करने के लिए बीएसएस क्लब कार्यालय से संपर्क करें।
राजेश कुमार सुमन
बीएसएस क्लब रोसड़ा(समस्तीपुर )
9576036317