मोतिहारी के पीपराकोठी में कृषि विज्ञान केन्द्र की 5 एकड़ जमीन पर मदर डेयरी की स्थापना की जाएगी।
इसके लिए 20 हजार लीटर क्षमता का प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसका शिलान्यास अगले माह होगा। इससे साल भर में जिले को दुग्ध-दही आदि उपलब्ध होने लगेगी।
उक्त बातें केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने स्थानीय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित ‘मोदी फेस्ट’ प्रदर्शनी के तीसरे दिन उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
Pages: 1 2