पटना: बिहार में दरोगा बहाली मामले में अजीबो-गरीब स्थिति सामने आ गयी है। । शारीरिक परीक्षा शुरू करने को लेकर बीपीएसएससी दुविधा में पड़ गया है। 100 से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों ने गर्भवती होने के कारण परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की है।14-30 सितंबर तक शारीरिक परीक्षा होनी है। मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर 10 हजार 161 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा के लिए किया गया है। इनमें करीब चार हजार महिलाएं हैं। । इनमें सौ से ज्यादा महिला अभ्यर्थी गर्भवती हो गई हैं। इन अभ्यर्थियों ने पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजे प्रार्थना पत्र में डेट बढ़ाने की मांग की है।
अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा पटना के गर्दनीबाग के पटना हाईस्कूल में होनी है।इन महिला अभ्यर्थियों ने पीटी और मेंस पास कर लिया है। नौकरी पाने से बस एक कदम दूर हैं। अगर शारीरिक जांच परीक्षा में उन्होंने बाजी मार ली तो वर्दी पहनने का मौका मिल जायेगा। लेकिन, गर्भवती होने के कारण शारीरिक जांच परीक्षा में दौड़ना, उछलना और कूदना नामुमकिन है।
गौरतलब है कि बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 आवेदन प्राप्त हुए थे। दारोगा पद पर बहाली बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से की जा रही है। 24 अक्टूबर से 30 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। 11 मार्च और 15 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के मेन्स का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 29359 अभ्यर्थी जबकि मेंस में कुल 10161 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा के पदों पर बहाली कर रहा है। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का फिट होना जरूरी है। विज्ञापन में ही इसका जिक्र है। शारीरिक परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया है। सभी को आना होगा। हालांकि सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार गर्भवती अभ्यर्थियों के लिए डेट आगे बढ़ा सकती है।
Source: Live Bihar