श्रद्धालुओं को इस सावन बाबा धाम में मिलेगी ढ़ेर सारी सुविधाएं

खबरें बिहार की

देवघर के श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सुल्तानगंज में पहली बैठक की।

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित यात्री शेड में डीएम आदेश तितरमारे ने पीएचईडी, बिजली, स्वास्थ्य, रेलवे, नगर परिषद, एनएच, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के कांवरियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।

इन विभागों को आवंटन के लिए बजट बनाकर देने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इस बार श्रावणी मेले में पिछले साल के मुकाबले कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। सुल्तानगंज के सभी मार्गों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था होगी।

तीन अस्थायी पार्किंग स्थलों पर इस बार मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। साफ पानी के लिए इस बार आरओ की संख्या 14 से बढ़ाकर 20 की गई है। डीएम ने कहा कि कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा का ध्यान सबको रखना चाहिए।

पीएचईडी को आरओ लगाने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को 30 जून तक जर्जर पोल तार बदलने खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने को कहा गया। 24 घंटे बिजली व्यवस्था के लिए पांच ट्रांसफार्मर रिजर्व रखने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *