मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, तेज हवा के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

जानकारी

सूबे में मानसून सक्रिय हो गया है. इस वजह से बिहार के अधिकांश हिस्से में मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिल रही है. Indian Metrological Department पटना के मुताबिक शुक्रवार (23 जून) को पटना समेत 33 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने के उम्मीद है. वहीं सारण, सीवान, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश, वज्रपात, मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में मॉनसून निश्चित गति से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, अब भी लोगों को गर्मी से पूरी राहत नहीं मिली है. मॉनसून के लेट आने से कई जिले अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को मॉनसून की स्थिति पर नजर रखने की अपील की है. साथ ही बारिश के बीच वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी किया गया है. आंधी और पानी के दौरान लोगों से पेड़ के नीचे रुकने की अपील की गई है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक, आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें पश्चिम चंपारण, सारण, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, नालंदा में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं

.

वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राजधानी पटना, गया, भागलपुर समेत दूसरे जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं.

औरंगाबाद जिला रहा सबसे गर्म
सूबे में कल औरंगाबाद सबसे गर्म रहा, यहां पारा सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पटना में भी तापमान करीब 1.2 डिग्री ऊपर गया. यहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं भोजपुर में 40.9, नालंदा में 39.3, भागलपुर में 38.6, दरभंगा में 36.4, सुपौल में 34.8, कटिहार में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा गया में 40.4, जमुई में 38.3, बांका में 37.9, बेगूसराय में 33.8, खगड़िया में 38.6, मुजफ्फरपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *