अभी-अभी बड़ा मौसम अलर्ट जारी हुआ है। पानी की बूंदों के लिए तरस रहे बिहार को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज से ही झमाझम बारिश का अनुमान लगाया गया है।
हांलाकि मौसम विबाग के आंकलन के मुताबिक 2 से 5 जुलाई के बीच बिहार के सभी जिलों में बारिश होगी । फिलहाल सूबे में बारिश की कमी से लोग जूझ रहे हैं।
मौसम में उमस की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। जून के महीना बीत जाने के बाद भी बारिश के दर्शन नहीं हो रहें और गर्मी से छुटकारा नहीं मिल रहा है। लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी लोगों को राहत देने वाली है।
मौसम वैज्ञानिको की माने तो इसबार भी बिहार में 98 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है। पहले फेज के पूर्वानुमान को आधार मानें तो बिहार में 96 फीसदी से पांच फीसदी कम या अधिक बारिश होगी।
प्रशांत महासागर और अरब सागर में समुद्र का तापमान सामान्य होने लगा है। इससे बिहार में अच्छे मानसून की आस फिर से जग गई है।