लोग अपने लिए मजे के लिए बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता की हद को पार कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग अपनी मस्ती के लिए एक भूखे बंदर के पास बम धमाका कर देते हैं।
इस धमाके में बंदर को चोट आती है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक पहले एक बंदर को खाने के लिए खाना देते हैं। वो लोग बंदर को एक चिप्स का पैकेट देते हैं। फिर कुछ लोग बंदर को चिप्स का एक दूसरा पैकेट देते हैं।
बंदर जैसे ही दूसरे वाले पैकेट को खोलने की कोशिश करता है, उस पैकेट में मौजूद बम फट जाता है। बम के फटते ही बंदर दर्द के कारण चिल्लाते हुए दूसरी तरफ कूद जाता है।