लोग मनी प्लांट का पौधा अपने घर में खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसका विशेष महत्व है. इस पौधे को लगाने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और घर में सुख- समृद्धि आती है. यह देखने में काफी अच्छा लगता है साथ ही यह वास्तु के अनुसार भी काफी शुभ माना जाता है. ये घर के किसी भी हिस्से में आराम से लग जाता है. ज्यादातर लोग इसे घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाते हैं.
मनी प्लांट लगाने से वास्तु दोष दूर होता है. इसके अलावा आर्थिक संकट को भी दूर करने में मदद करता है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लगाने के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं कैसे इस पेड़ को लगाने से आपकी सभी समस्याएं कैसे दूर हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कई नियमों के बारे में भी बताया गया है. इन नियमों का पालन करके आप इस पौधे की मदद से अपना रूठा भाग्य चमका सकते हैं.
वास्तु के मुताबिक, मनी प्लांट के पौधे को घर के अग्नेय दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिशा में पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
मनी प्लांट के पौधे को हमेशा साउथ ईस्ट जोन में रखना शुभ माना जाता है. घर के इस कोने में इसे रखने से व्यक्ति का भाग्य खुल सकता है. घर के पूर्व और पश्चिम दिशा में मनी प्लांट लगाने से परिवार में लड़ाई- झगड़े होते हैं जिसकी वजह से मानसिक तनाव की समस्याएं बढ़ जाती है. इसक अलावा ये भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल जमीन को न छूएं. ये एक अशुभ संकेत है जिसकी वजह से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही घर की सुथ- समृद्धि में भी रुकावट पैदा करने का काम करती है.
मनी प्लांट को नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दिशा में पौधा रखना काफी हानिकारक माना जाता है.
मनी प्लांट को उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ नहीं होता है. इस दिशा का प्रतिनिधित्व बृहस्पति करते हैं. शुक्र और बृहस्पति एक दूसरे के विरोधी हैं. इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट लगाना बहुत अशुभ माना गया है.
मनी प्लांट को हमेशा रस्सी या डंडे के सहारे ऊपर की तरफ बांधना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी और घर में सकरात्मकता आएगी. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट में पानी डालते समय दूध की कुछ बूंदे भी डालना चाहिए. ऐसा करने से घर में पैसों की कोई दिक्कत नहीं होती है. रविवार के दिन इस पौधे में पानी नहीं डालना चाहिए.
मनी प्लांट की बेल अगर जमीन छुए तो ये अशुभ माना जाता है. जमीन पर छूती हुईं पत्तियां सुख-समृद्धि में रुकावट ला सकती हैं. इसलिए मनी प्लांट की बेल को ऊपर चढ़ाकर रखना चाहिए.