मॉडर्न लुक में दिखेगा बिहार का ये रेलवे जंक्शन, सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 41 करोड़, PM मोदी रखेंगे आधारशिला

खबरें बिहार की जानकारी

कल्पना कीजिए कि आप सहरसा जंक्शन पर खड़े हों और आपको दिल्ली, मुंबई, पटना की तर्ज पर स्टेशन का शानदार बिल्डिंग, पार्किंग और लाइटिंग दिखे तो आप कैसा फील करेंगे. आज की तारीख में भले ही यह सपना लगे, लेकिन अगले साल यह सपना सच होने वाला है. जी हां! वर्ष 2024 में जब आप सहरसा जंक्शन पर खड़े होंगे, तो आपको सबकुछ बदला-बदला सा दिखेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस सहरसा जंक्शन पूरी तरह से मॉडल लुक में तैयार होगा. दरअसल, समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन सहित 12 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाना है. रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से शिलान्यास कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे.

समस्तीपुर डिवीजन के अधिकारियों ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया वहीं सभी जगहों का भी निरीक्षण किया जिसमें समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर सीनियर डीईएन 3 सुनील कुमार सहरसा जंक्शन पहुंचे थे इस दौरान समस्तीपुर डिविजन के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

90 मीटर लंबा होगा नया बिल्डिंग
सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-एक पर 90 मीटर लंबा नया बिल्डिंग बनाया जाएगा, जो कि दो मंजिल होगा. नई फैसिलिटी के साथ यात्रियों की सुविधा बढ़ाई जाएगी.प्लेटफार्म नंबर एक पर नया बिल्डिंग तैयार होगा, जिसमें वीआईपी रूम के साथ लॉन्ज की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम से प्रत्येक प्लेटफार्म को लैस किया जाएगा. इन सभी योजनाओं पर कुल खर्च 41 करोड़ रुपए खर्च की जाएगी. सूत्रों की माने तो ओम कंस्ट्रक्शन को वर्क की जिम्मेदारी दी गई है. 12 महीने में काम पूरा करना है.

इन सुविधाओं से लैस होगा सहरसा जंक्शन

  • 12 मीटर चौड़ा होगा नया फुट ओवरब्रिज
  • सभी प्लेटफार्म के सरफेस का होगा जीर्णोद्धार
  • करीब 14 एस्केलेटर की यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • सभी प्लेटफार्म पर होगी लिफ्ट की सुविधा
  • डिजिटल अनाउंसमेंट और डिजिटल लॉक सिस्टम से लैस होगा सहरसा जंक्शन
  • पुराने भवन का फ्रंट लुक होगा चेंज
  • नए और मॉडल लुक में होगा एंट्रेंस गेट
  • सर्कुलेटिंग एरिया का होगा डेवलपमेंट
  • शुद्ध पेयजल और लाइटिंग से सहरसा जंक्शन होगा लैस
  • बाहरी परिसर हाईमास्ट से होगा गुलजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *