31 जुलाई तक पूरी तरह बंद होगा मीठापुर बस स्टैंड, अब पटना से दूसरे जिलों के लिए बसें अब ISBT से खुलेगी

खबरें बिहार की

Patna: बता दें कि पटना का नवनिर्मित बस स्टैंड जल्दी शुरू होने वाला है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के मीठापुर बस स्टैंड को 31 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद बस से सफर करने वाले यात्रियों को बैरिया के आईएसबीटी बस स्टैंड जाकर बस पकड़नी होंगी. बताया जा रहा है कि पटना जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारियां भी कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को नए बस स्टैंड जो कि बैरिया में स्थित है उससे संबंधित सभी कार्यों को तत्काल पूर्ण करने का आदेश भी जारी कर दिया है. इस मामले में पटना के नियम चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने के अंत तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी बैरिया में पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नए बस स्टैंड के अच्छे से संचालन के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जा चुका है।

बता दें कि पटना के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रवीण कुंदन का नाम प्रस्तावित किया गया है जो कि नए बस स्टैंड की रखरखाव की व्यवस्था को देखेंगे. इसके साथ साथ इस कमेटी में विभिन्न प्रकार के बस यूनियन के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा ताकि परिवहन की सेवा सुचारु रुप से चलती रहे.

जानकारी के अनुसार सप्ताह के हर शनिवार के 5:00 बजे इस कमेटी की मीटिंग आयोजित की जाएगी. बता दें कि पटना की जीरोमाइल, मसौढ़ी मोड़ के पास गोलंबर का निर्माण कराया जाएगा जिसका एकमात्र उद्देश्य पटना के लोगों को जाम से राहत देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *