मिताली राज बन गई दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास

Other Sports

भारतीय टीम की कप्तान और महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

बुधवार को आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली ने ये रिकॉर्ड बनाया। मिताली राज ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इससे पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की शेर्लोेट एडवर्ड्स के नाम था। उन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे।

इससे पहले आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने महिला विश्व कप में बुधवार को काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है।

टीम :

भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट।

आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम्स, साराह एले, बेलिंदा वाकावेरा, रचेल हायनेस, अमांडा वेलिंग्टन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *