मिर्जापुर…काला और गणपत में जबरदस्त अभिनय कर चुके अमित, अब इस वेब सीरीज में आएंगे नजर

जानकारी

अपने बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक प्रतिभावान लोग हैं. हर तरफ इनका डंका बजता है. बिहार के लाल अपने शानदार अभिनय से बालीवुड को भी लगातार चौंका रहे हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं अमित झा. वह कई फिल्मों, वेब सीरीज और नाटकों के माध्यम से नजर आ रहे हैं.

आइए एक नजर डालते हैं अमित के फिल्मी करियर पर…

अमित ने 20-20 देल्ही में अपना शानदार अभिनय किया था. इसके बाद उन्होंने टाइगर श्राफ के साथ फिल्म गणपत में भी काम किया था. अब उनकी एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसमें वह एक पिता का रोल कर रहे हैं. उन्होंने मिर्जापुर और काला वेबसीरीज में भी काम किया है. अब उनकी फॉर योर आइज ऑनली वेब सीरिज जल्द आने वाली है.

अमित ने इन नाटकों में Hash Ernesto Tag Guevara, The Last Performance, मृच्छकटिकम्, अंधा युग, बाकी इतिहास, महानिर्वाण, कामरेड, द टेंपेस्ट, होली आदि में जबरदस्त परफार्मेंस दी है. उन्होंने तीन नाटकों में निर्देशन की भी भूमिका निभाई है. माउस ट्रैप, मृच्छकटिकम्, अंधेर नगरी.

यहां से सफर हुआ शुरू

अमित ने सरस्वती विद्या मंदिर पूर्णिया से ही उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई की. उसके बाद थिएटर मंच कला भवन से वह जुड़ गए.यहां से उन्होंने अलग-अलग जगह भी काम करना शुरू किया. जिसके बाद उन्हें विश्वजीत के सहयोग से उन्होंने काम शुरू किया.आगे धीरे-धीरे वह भारतीय नाटक लखनऊ में आ गए. वहां भी थिएटर की ट्रेनिंग ली और कोलकाता में भी उन्होंने फिल्मों में काम किया. उसके बाद उन्होंने मुंबई का सफर शुरू किया.

पूर्णिया में तैयार कर रहें है नई पौध

पूर्णिया में जो भी एक्टिंग में थिएटर करना चाहते हैं. उन लोगों का स्वागत है और वह कला भवन में और यहां पर आकर निशुल्क प्रशिक्षण भी दे देते हैं.उन्होंने कहा यहां पर तीन बड़े नाटक होंगे. जिसे नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा, वह खुद करेंगे और रियल सियल सीरियल भी बच्चों को कराया जा रहा है. अमित का कहना है कि पूर्णिया में एक्टिंग स्कूल होना बहुत जरूरी है और वह इसके लिए काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *