रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर के गुंबद के ऊपर लगे त्रिशूल पर वज्रपात हुआ। इससे हनुमान जी के मुकुट को आंशिक नुकसान पहुंचा। बिजली प्रतिमा को स्पर्श करते हुए फर्श को तोड़ जमीन के अंदर चली गई।
लेकिन मंदिर में छिपे 15 लोगों को खरोंच तक नहीं आई। लोगों ने मंदिर की चौखट पर माथा टेका और हनुमान जी के प्रति आभार जताया। घटना खुखरागढ़ स्थित श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में मंगलवार को हुई। यहां गुंबद के ऊपर लगे त्रिशूल पर मंगलवार की शाम लगभग पौने पांच बजे बिजली गिरी।
इससे हनुमान जी के मुकुट को आंशिक नुकसान पहुंचा। क्योंकि बिजली गुंबद को छेद कर हनुमान जी की प्रतिमा को स्पर्श करते हुए फर्श को तोड़कर जमीन में चली गई।
संयोग अच्छा था कि मंगलवार होने के बावजूद उस समय मंदिर में कोई पूजा-अर्चना नहीं कर रहा था। जबकि बारिश से बचने के लिए मंदिर के छज्जे के नीचे 15 लोग खड़े थे।
लेकिन, किसी को खरोंच तक नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद मंदिर के अंदर फर्श पर आग का गोला दिखा, जब यह गोला खत्म हुआ तो टाइल्स टूटकर बिखर गई थी।
इसकी खबर फैलते ही मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे थे। इधर, घटना कीजानकारी मिलते ही मंदिर के संस्थापक कुलेश्वर ठाकुर समेत कई लोग पहुंचे और मंदिर के नुकसान का जायजा लिया।
इधर, नामकुम के हरदाग पंचायत के बरगुटू गांव निवासी माइकल कुजूर (55) की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई। माइकल खूंटी जिला के अनियातू गांव में अपनी जमीन पर खेती के लिए खाद डालने गए थे।
इसी दौरान बिजली चमकी और खेत में खड़े माइकल को अपनी चपेट में ले लिया। एक ट्रैक्टर चालक ने देखा तो लोगों को बुलाया, तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पिस्का नगड़ी के नीचे कुदलौंग निवासी रामू लाल ( 30) की मौत वज्रपात से हो गई।
वह नगड़ी से कुछ समान खरीदारी कर अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान कुदलौंग के पास पहुंचा कि अचानक बिजली की चपेट में आ गया।