विधान परिषद में स्नातक पास बेरोजगारों को भी स्वयं सहायता भत्ता देने की मांग न सिर्फ विपक्ष पार्टी के लोगों ने उठाया, बल्कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी उनका साथ दिया।
मंत्री राजीव रंजन ने कांग्रेस के डॉ. दिलीप चौधरी द्वारा स्नातक पास बेरोजगारों को स्वयं सहायता भत्ता देने की मांग पर कहा कि यह योजना सरकार ने केवल इंटर पास बेरोजगारों के लिए लागू किया है। प्रतिपक्ष नेता सुशील मोदी ने इस पर कहा, ‘सरकार के संकल्प में शिक्षित बेरोजगार को स्वयं सहायता भत्ता देने की बात है, फिर केवल इंटर पास युवाओं की बात कहाँ से आई ? राज्य में सरकार के सात निश्चय की हवा निकल रही है।’
इस बात पर मंत्री ने जबाव दिया की राज्य के सिर्फ 13 फीसदी युवा ही उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करवाते हैं और 87 फीसदी युवा रोजगार की तलाश में लगे रहते हैं जिस कारण केवल इंटर पास को इस योजना के तहत रखा है।