Patna: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून अभी भी काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, बिहार के पूर्वी और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूरे राज्य में बारिश होने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे में बिहार के इन स्थानों में अधिकतम 6 मिली मीटर के करीब वर्षापात
मौसम विज्ञानिक के अनुसार, राज्य के बीरपुर में 20 मिलीमीटर, बरहड़ा 9 मिलीमीटर, भीमनगर 7 मिलीमीटर ,बक्सर से मिलीमीटर, वैशाली 4 मिलीमीटर और टेकरी पटना 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर ट्रप रेखा पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास स्थित चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है.