लॉ एंड आर्डर को लेकर सख्त हुए CM नीतीश, DGP और चीफ सेक्रेटरी के साथ की मीटिंग

खबरें बिहार की

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लॉ एंड आर्डर पर हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सभी मुस्तैदी से काम करें. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.सीएम ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

कानून का राज स्थापित करें

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें. कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई करें. कानून का सख्ती से पालन हो और अपराधियों में कानून का भय हो, यह सुनिश्चित करें.

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्र में रात में सघन गश्ती हो. मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को कहा कि जहां गश्ती में लापरवाही बरती जाए संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करें. वरीय पदाधिकारी स्वयं भी गश्ती करें तथा चेकिंग करें.

अब हर थाने में होगी सरकारी राशि

अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक थाने में स्टेशनरी और अन्य सामग्री के लिए रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाएं कि थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे.

Source: News4Nation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *