बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने शुक्रवार को राज्य के मेडिकल कालेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की तिथि जारी कर दिया है।
नीट यूजी 2023 में क्वॉलीफाई अभ्यर्थी सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से चार अगस्त की रात 10 बजे तक कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क चार अगस्त की रात 11:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन के लिए पोर्टल पांच अगस्त को ओपन रहेगा। बीसीईसीईबी रैंक कार्ड का प्रकाशन सात अगस्त को होगा। नौ अगस्त से नामांकन के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सीट आवंटन व नामांकन कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही
वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अपलोड की जाएगी। इसी सत्र से राज्य कोटे की सीटों पर महिला अभ्यर्थियों को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में राज्य कोटे के तहत 1,321 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 396 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
निजी कालेजों में 1,140 सीटों पर होगा नामांकन
राज्य में एमबीबीएस कोर्स संचालित करने वाले आठ और बीडीएस कोर्स वाले चार मेडिकल कालेज हैं। इनमें एमबीबीएस की 900 और बीडीएस की 240 सीटें हैं।
एमबीबीएस की 599 सीटें सामान्य श्रेणी, 150 सीटें मुस्लिम व 30 सिख समुदाय और 121 सीटें एनआरआइ अभ्यर्थियों के लिए चिह्नित हैं।
मिथिला मानीरिटी डेंटल कालेज एंड हास्पिटल, दरभंगा में 26 सीटें मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थियों के लिए चिह्नित हैं। कटिहार मेडिकल कालेज, कटिहार और मधुबनी मेडिकल कालेज, मधुबनी में 75-75 सीटें मुस्लिम समुदाय तथा माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज, किशनगंज में 30 सीटें सिख समुदाय के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं।
एक एमबीबीएस व एक बीडीएस कालेज बढ़े
राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में 100-100 सीटें बढ़ गई है। इस सत्र में गवर्मेंट मेडिकल कालेज पूर्णिया और गवर्मेंट डेंटल कालेज, पैठना, रहुई (नालंदा) में पहली बार नामांकन होगा। दोनों में 100-100 सीटें निर्धारित हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) के अनुसार, इससे पहले पिछले साल 2022 में सरकारी कालेजों में एमबीबीएस की 1,121 और डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन हुआ था।
महत्वपूर्ण डेट
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 29 जुलाई से चार अगस्त
- ऑनलाइन फीस पेमेंट : चार अगस्त
- आवेदन सुधार की तिथि : पांच अगस्त
- मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि : सात अगस्त
- च्वाइस फिलिंग की तिथि : नौ अगस्त से