दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव परिणाम आ चुके हैं, दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है वही दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर बीजेपी ने तीसरी बार बिजय हासिल की है. आम आदमी पार्टी ने पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ा और दिल्ली में सरकार होने के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा.
MCD की 270 सीट का रुझान: बीजेपी 184, आप 45, कांग्रेस 30, अन्य 11
इस पर अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी अपनी हार का ठीकरा EVM मशीन पर फोड़ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि EVM मशीन के साथ छेड़खानी की गयी. इसी के चलते आप नेता गोपाल राय ने कहा कि यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है. रुझानों के हिसाब से बीजेपी ने तीनों निगमों में ईस्ट दिल्ली नगर निगम में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है |
तीनों निगमों के रुझान इस प्रकार हैं :
दक्षिणी दिल्ली निगम: बीजेपी-71, आप-15 , कांग्रेस-12, अन्य: 6
पूर्वी दिल्ली निगम: बीजेपीः48, आप-10, कांग्रेस-3, अन्य: 2
उत्तरी दिल्ली निगम: बीजेपी-65, आप-20, कांग्रेस -15, अन्य: 3
कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही कहा है कि वे अब एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेँगे |
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों को धमकी दी, साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि एमसीडी मे बीजेपी की जीत पर हमारी पार्टी जश्न नहीं मनाएगी | बता दें कि उन्होंने सुकमा में हुए नक्सली हमले में मारे गए जवानो के दुःख में यह कहा है |
इधर स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली ने स्पष्ट रूप से बीजेपी को अपनी प्राथमिकता बता दिया है.