मई में कोहरा-ठंड, लोग दंग! ऐसा क्यों हुआ? वजह जानें और यह भी कि दरभंगा में कैसा रहेगा मौसम

खबरें बिहार की जानकारी

जिले के लोग चिलचिलाती धूप, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे और बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया. मौसम सुहाना तो हुआ पर मई के महीने में कुहासा और ठंड लगने से लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं है. प्रचंड गर्मी के बीच अचानक कोहरे जैसे हाल देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं. गर्मी से राहत महसूस तो कर रहे हैं

पर कई लोगों को यह जिज्ञासा है कि जो बरसों में कभी नहीं हुआ, वह अब क्यों हो रहा है!

पूसा मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश के कारण वाष्पोत्सर्जन हुआ इसलिए  लोगों को सुबह कुहासे का एहसास होने लगा. वहीं गुलाब सिंह ने किसानों को भी परामर्श दिया कि फसल पर किसी भी तरह के छिड़काव से पहले मौसम के बारे में पूरी जानकारी ले लें. मौसम साफ रहेगा. फिर बारिश न होने की स्थिति में ही किसी प्रकार का छिड़काव फसलों पर करें.

ऐसे भी समझें मौसम के हाल

जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर ने बताया 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 30.3 (-6.0) और न्यूनतम तापमान 21.0 (-1.4) डिग्री से. था. वहीं, सापेक्ष आर्द्रता सुबह 89% और सापेक्ष आर्द्रता 2 बजे 61% थी. वाष्पोत्सर्जन 4 मिमी, हवा की गति 4.3 कि०मी०/घंटा और हवा की दिशा पछिया थी. वहीं वर्षा 2.2 मिमी हुई.

1 मई कैसा था मौसम?
अधिकतम तापमान 27.6 (-8.9), न्यूनतम तापमान 20.0 (-2.1) डिग्री, सापेक्ष आर्द्रता (7AM) 97%, सापेक्ष आर्द्रता (2PM) 68%, वाष्पोत्सर्जन 2 मिमी, हवा की गति 2.7 किमी/घंटा, हवा की दिशा पुरवा, वर्षा : 2.2 मिमी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *