अगर आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अगर अभी तक आपने मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म नहीं भरा है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बिहार बोर्ड की तरफ से फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है.
पहले से 22 सितंबर तक फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई थी. लेकिन अब इस तिथि को विस्तारित किया गया है, ताकि जो विद्यार्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं वो भी फॉर्म भर सकें और मैट्रिक परीक्षा 2024 की परीक्षा दे सकें. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन विद्यार्थियों को भी मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. इसके लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है.
यह है फॉर्म भरने की अन्तिम तारीख
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का उनके शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने हेतु तिथि विस्तारित की गई है. पहले यह तिथि 22 सितंबर तक थी. लेकिन अब इसका विस्तार करते हुए 30 सितंबर तक किया गया है. जिन विद्यार्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे 30 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. इस विस्तारित अवधि के तहत विद्यार्थियों का ऑनलाइनपरीक्षा फॉर्म वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com के माध्यम से फॉर्म भरा जाएगा.
दिक्कत हो तो इस नंबर पर करें कॉल
मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधान से संपर्क करना होगा. प्रधान के जरिए ही वेबसाइट पर फॉर्म को भरा जाएगा. इसके लिए विद्यार्थी के पास रजिस्ट्रेशन कार्ड होना बेहद जरूरी है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.