दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. शुरुआती रुझान से बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है.
अभी तक के रुझान साफ बता रहे हैं कि पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक मारने जा रही है. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है. उधर, कांग्रेस पार्टी भी कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. विधानसभा चुनावों के परिणाम के हिसाब से राजनीतिक विश्लेषक यही कह रहे हैं जबकि यह चुनाव स्थानीय निकाय चुनाव हैं.35 जगहों पर वोटों की गिनती की जा रही है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने हार स्वीकारते हुए कहा कि अब वह एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं है. हमने किसी के परिवार यानी पति पत्नी, बेटा बेटी को टिकट नहीं दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम समाज को बांट कर नहीं देखते हैं. केंद्र में मोदी जी की जो नीतियां हैं, अमित शाह की योजनाओं की और बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत है.