नवरात्रि के 9 दिन काफी ही अहम माना गया है. माना जाता है कि इस 9 दिन में कई ऐसे मंत्र और विधि विधान है. इसके तहत आप अपनी कष्ट पीड़ा दूर कर सकते हैं. साथ में अपनी तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त कर सकते हैं. नवरात्रि के दौरान मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए विशेष मंत्र उच्चारण किया जाता है. जिसकी विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के PG ज्योतिष विभाग के विभाग का अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने दी. आइए जानते हैं किन मंत्रों से क्या लाभ मिलेगा.
इस मंत्र से मनवांछित फल की होगी प्राप्ति
डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती में एक मंत्र है ‘सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वाधि साधिके शरण ने त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते’ इस मंत्र के संपूर्ण पाठ करने से सभी प्रकारों के मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. डॉक्टर कुणाल कुमार झा आगे बताते हैं किवैसे जो दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं भी करते हैं, तो कम से कम दुर्गा सप्ततउत्तर नामावली है, उसका पाठ एवं दुर्गा सप्तशती का चौथा अध्याय अवश्य किया करें एवं व्रत धारण करके मां जगत जननी मां जगदंबा की आराधना करें. जिससे सभी प्रकारों की बढ़ाएं दूर होगी
देवता भी करते हैं जगत जननी जगदंबा की आराधना
कहा गया है कि सभी प्रकार के उत्पाद से तीनों ताप से निवारण करने वाली मां जगत जननी जगदंबा है. देवताओं पर जब आपत्तियां आती है तो देवता भी जगत जननी जगदंबा की आराधना करते हैं. चतुर्थ अध्याय का श्लोक मां को सुनते हैं. जिसके बाद देवताओं पर आई विपत्ति को मन स्वयं स्वत निवारण करती है.