बिहार का सिंघम जिससे यहां का अंडरवर्ल्ड भी भी खौफ खाता है

खबरें बिहार की

अपनी सिंघम स्टाइल और मूंछों की वजह से चर्चा में रहने वाले मनु महाराज किसी भी ऑपरेशन में खुद टीम को लीड करते हैं और एके-47 लेकर फील्ड में पहुंच जाते हैं।

बिहार में पटना के एसएसपी मनु महाराज के नाम से क्रिमिनल खौफ खाते हैं। मनु अक्सर वेश बदलकर सुरक्षा का जायजा लेते रहते हैं।

कौन हैं मनु महाराज?
– 2006 बैच के आईपीएस अफसर मनु महाराज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला से हुई है। इसके बाद इन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया।

– इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और इसी दौरान JNU से एन्वायरन्मेंटल साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन भी किया।

– 2006 में यूपीएससी क्लियर कर IAS रैंक मिलने के बावजूद IPS को चुना। दरअसल, वे IPS अफसर बनाना चाहते थे। उन्हें बिहार कैडर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *