जब इंस्पेक्टर ने एसपी को दिया गाली, फिर जो हुआ जानकार आप भी रह जायेंगे हैरान

खबरें बिहार की

चेहरे पर गमछा, पैर में चप्पल व टूटी साइकिल पर सवार होकर रात की सैर करने पटना के एसएसपी शहर में निकल पड़े। आर ब्लॉक चौराहे पर खड़ी पुलिस जिप्सी के पास पहुँच इंस्पेक्टर को फरियाद लगाई कि मेरा पैसा लूट लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बात सुनने के बाद उसे भागने को कहा।

लेकिन वे जब नहीं हटे तो इंस्पेक्टर ने गाली देते हुए भागने को कहा और मारने के लिए जीप से उतरा। वो अपना हाथ चलाता इससे पहले उस व्यक्ति ने चेहरे से अपना गमछा उतार दिया और कहा, यू आर सस्पेंडेड मिस्टर विपिन कुमार।

ये थे एसएसपी मनु महाराज,

एसएसपी ने मंगलवार की रात 11 बजे वेश बदल कर पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। वे गांधी मैदान, आरब्लॉक, एक्जिबिशन रोड, राजेंद्रनगर, करबिगहिया आदि इलाकों में साइकिल से ही गए। हमें गर्व है ऐसे पुलिस कप्तान पर, काश सब पुलिस वाले ऐसे ही होते,

बिहार स्वर्ग बन गया होता।
एक सलाम एसएसपी मनु महराज के नाम !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *