YouTuber Manish Kashyap तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किल और बढ़ गई है।
मदुरै कोर्ट से बुधवार को सुनवाई के बाद मनीष कश्यप को राहत नहीं मिली। बल्कि कोर्ट ने उसे और 15 दिन के लिए पुलिस की रिमांड में भेज दिया है।
तमिलनाडु पुलिस ने मामले में जांच के लिए 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी। इस मांग पर कोर्ट ने मंजूर करते हुए मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ा दी है।
तमिलनाडु पुलिस ने इससे पहले मनीष को 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रिमांड पर लिया था। इसके बाद से ही यूट्यूबर कश्यप को मदुरै सेंट्रल जेल में रखा गया था।
मनीष की याचिका पर 21 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मनीष कश्यप ने इससे पहले 5 अप्रैल को ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे में मनीष ने शीर्ष कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसे अंतरिम जमानत दी जाए और उसे खिलाफ दर्ज सभी मामलों को एक साथ करके सुनवाई बिहार में ही होना तय कर दिया जाए।
इसके बाद इस याचिका को लेकर न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र सरकार, तमिलनाडु और बिहार की सरकार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा था।
इस मामले में 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, परंतु ऐसा नहीं होने पाने के बाद अब 21 अप्रैल को सुनवाई होगी।
यह है पूरा मामला
दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के मजूदरों पर हमला होने के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल हुआ था। दावा था कि तमिलनाडु में बिहारियों को पीटा जा रहा है और वहां से भगाया जा रहा है। हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने इन वीडियो की सच्चाई बताई थी। ये वीडियो पुराने और अन्य घटना के थे। इनके बिहार के लोगों की पिटाई करने भगाने जैसे दावे से कोई संबंध नहीं था।
इसी मामले में मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। ईओयू की टीम उसकी संपत्ति की कुर्की करने पहुंची थी तो उसने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद ईओयू की टीम उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तमिलनाडु लेकर चली गई थी।
बैंक खाते किए गए फ्रीज
पुलिस ने कहा कि उसके पीछे एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। हालांकि बिहार और तमिलनाडु की पुलिस दोनों ही हर कड़ी को जोड़ते हुए मामले का खुलासा करने में जुटी हुई हैं।
जांच-पड़ताल में बिहार पुलिस को मनीष कश्यप के खातों में मोटी राशि के लेन-देन व वित्तीय अनियमितता का पता चला था।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिए हैं। मनीष के अलग-अलग चार बैंक खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये जमा बताए गए हैं।