मणिपुर में बिहारियों की सुरक्षा को लेकर नीतीश गंभीर, CM ने छात्रों को फ्लाइट से लाने का दिया निर्देश

खबरें बिहार की जानकारी

मणिपुर (Manipur Violence) में पढ़ाई कर रहे बिहारी छात्रों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे छात्रों की सम्पूर्ण सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को बसों के जरिए पहले इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) लाया जाएगा, उसके बाद इंफाल एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह छह बजे इंडिगो विमान के जरिये छात्रों को पटना लाया जाएगा.

कुछ दिन पहले सीएम ने अधिकारियों को दिया था निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि मणिपुर में फंसे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार वापस लाने की समुचित व्यवस्था की जाए. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया था.

ये है पूरा मामला

 

बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ की ओर से बीते सप्ताह बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. नगा और कुकी सहित अन्य आदिवासी समुदायों की ओर से इस मार्च का आयोजन मणिपुर उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने राज्य सरकार को मेइती समुदाय की एसटी दर्जे की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र को एक सिफारिश भेजने का निर्देश देने के बाद किया गया था.

54 लोगों की हो चुकी है मौत

मणिपुर में पिछले सप्ताह आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कम से कम 54 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *