मंच में अल्लाह हू-अकबर बोलें बागेश्वर बाबा, मैं लगाता हूँ बजरंगबली का नारा, बोले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

खबरें बिहार की जानकारी

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पटना में है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर खूब सियासत हो रही है। बिहार में बीजेपी और दूसरे पार्टियों के बीच बयानबाजी चल ही रही थी कि अब झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बागेश्वर बाबा को लेकर टिप्पणी की है। जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यदि बागेश्वर बाबा सच्चे है तो सभी धर्मों का सम्मान करें। वह अपने मंच से अकबर का भी नारा लगाएं। उन्होंने कहा कि मैं हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हूँ इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक खास पार्टी का प्रचार कर रहे हैं जोकि अच्छी बात नहीं है।

पार्टी से निलंबित हैं डॉ. इरफान अंसारी

गौरतलब है कि एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कांग्रेस विधायक ने यह टिप्पणी की। बता दें कि जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी फिलहाल पार्टी से निलंबित चल रहे हैं। जुलाई 2022 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश के साथ पकड़े जाने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

बिहार के दौरे पर हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार में भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी उनकी गाड़ी ड्राइव करते दिखे। कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती भी उतारी थी। आरजेडी के कुछ नेता कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद को हनुमान भक्त बताते हैं। वहीं, कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंगबली प्रकरण को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी खुद को हनुमान का भक्त बता रहे हैं।

बयानों को लेकर सुर्खियों में इरफान

गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हाल ही में कहा कि वह जामताड़ा में बजरंगबली का भव्य मंदिर बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि यदि इसके लिए उन्हें अपनी किडनी भी बेचना पड़े तो बेच देंगे लेकिन मंदिर जरूर बनाएंगे। इरफान अंसारी ने कहा कि हनुमान मेरे सपने में आए थे और मैंने उनसे कर्नाटक में पार्टी की जीत की मन्नत मांगी थी जो पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से हनुमान भक्त रहा हूँ और कर्नाटक में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मेरी आस्था और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव में हनुमान के नाम का दुरुपयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *