मालदह और जर्दालु नहीं जनाब अब ‘मोदी-3’ का मजा लीजिए, बिहार के ‘मैंगो मैन’ ने डेवलप कर दी नई वेराइटी

खबरें बिहार की जानकारी

आम के शौकीनों के लिए गुड न्यूज है। उन्हें आने वाले दिनों में आम की एक नई वेराइटी को खाने का मजा मिलेगा। हम बात कर रहे भागलपुर के ‘मैंगो मैन’ अशोक चौधरी की जिन्होंने आम की नई वेराइटी डेवलप की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जबरा फैन’ अशोक चौधरी ने आम की नई किस्म का नाम भी उन पर ही रखा है। उन्होंने मैंगो की इस नई वेराइटी का नाम ‘मोदी-3’ रखा है। इससे पहले उन्होंने मोदी-1 और मोदी-2 नाम से आम की दो किस्में डेवलप की थी।

भागलपुर के अशोक चौधरी का कमाल

जीआई-टैग वाले जर्दालू आम के प्रमुख उत्पादक और सप्लायर भागलपुर के अशोक चौधरी को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने आम की कई वेराइटी डेवलप की है और लगातार नई किस्म को लेकर काम करते रहते हैं। अब वो मैंगो की नई वेराइटी ‘मोदी-3’ की तैयारी में जुटे हैं। 64 वर्ष के अशोक चौधरी ने शुरुआती दौर में सरकारी स्कूल टीचर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था।

मैंगो की नई वेराइटी ‘मोदी-3’ लाने की तैयारी

अशोक चौधरी साइंस और लॉ में ग्रेजुएट हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपनी नौकरी छोड़ दी। फिर उनकी पहचान बिहार के ‘मैंगो मैन’ के तौर पर बनी। उन्होंने इससे पहले मोदी-1 और मोदी-2 नाम से आम की दो विशेष किस्मों को डेवलप किया था। अब वो नई वेराइटी मोदी-3 को लेकर तैयारी में जुटे हैं।

पीएम मोदी के हैं बड़े प्रशंंसक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक अशोक चौधरी ने हमारे सहयोगी अखबार टीओआई से इसे लेकर खास जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम की नई किस्म को इरविन और सेंसेशन वेराइटी (फ्लोरिडा, यूएसए से) के अलावा अन्य राज्यों की ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि अपनी 31 साल की मेहनत के दौरान, उन्होंने 10 एकड़ में फैले अपने रिसर्च-कम-प्रोडक्शन फार्म में आमों की 100 से ज्यादा वेराइटी डेवलप की है। इनमें 35 से 40 विदेशी किस्में भी शामिल हैं।

बताया कि ‘जर्दालू’ आम की वेराइटी को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की। अशोक चौधरी ने कहा कि मैं नए-नए रंग-बिरंगे वेराइटी के आमों को लेकर काम करता हूं। इसे लोकप्रिय बनाने के लिए और लोगों में इन किस्मों के प्रचार-प्रसार और डेवलपमेंट के लिए भी काम करता हूं। इसके लिए किसी से कोई फी या चार्ज नहीं लेता। मेरा उद्देश्य इस वेराइटी का संरक्षण और प्रमोशन करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *