पटना : राजगीर में मलमास मेले के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। जहां काफी संख्या में लोगों ने ब्रह्म कुंड के गर्म जल में पवित्र स्नान किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का काफी इंतेजाम किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मलमास मेले के तीसरे दिन लोगों कि काफी चहल पहल है। परंपरा के अनुसार तकरीबन दस हजार लोगों ने ब्रह्म कुंड के गर्म जल में पवित्र स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कुंड तक जाने के लिए बाइरकेटिंग की गयी है। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी समेत भारी संख्या में महिला और पुरुष बल तैनात किये गए हैं।
मनोरंजन का इंतेजाम
इसके अलावे मेले में नियंत्रण कक्ष और मेला थाना की भी स्थापना की गयी है। लोगों के मनोरंजन के लिए थियेटर, सर्कस और मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल तमाशे लगाए गए हैं।
Source: etv bharat bihar