राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो एवं सांसद पप्पू यादव ने समर्थन किया है।
शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में बिहार के मोतिहारी पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि विगत सत्तर सालों से अल्पसंख्यकों को ठगते आ रहे नेताओं को अचानक दलितों की याद आ गई है।
पप्पू यादव ने सवाल किया कि पिछले चौबीस सालों से लालू यादव और नीतीश कुमार बिहार में शासन कर रहे हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री के लिए कभी दलित और अल्पसंख्यक नजर नहीं आया और आज अचानक दलित प्रेम जग गया है।
Pages: 1 2