मैथिलि ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी काबिलियत की बदौलत कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली सिगिंग प्रोगाम राईजिंग स्टार में टॉप 8 में शामिल हो चुकी मैथिलि आज टॉप 7 के लिए परफॉर्म करेंगी।
पिछले सप्ताह 88 प्रतिशत वोट प्राप्त कर मैथिलि अगले राउंड में पहुंची थी। यह मैथिली का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्हें 91, 93, 94 प्रतिशत वोट मिले है। एक अन्य प्रतिभागी को 81 प्रतिशत वोट मिलने से मैथिली डेंजर जोन में जाने से बच गई थी।
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे इस सिंगिंग रियालटी शो, ‘राईजिंग स्टार’ में मैथिली ठाकुर अपनी दमदार परफॉरमेंस से बिहार का नाम रौशन कर रही हैं। ऑडियन्स लाइव शो के दौरान कलर्स टीवी के एंड्राइड एप्प से ऑनलाइन वोटिंग कर के मैथिली ठाकुर को ‘राइजिंग स्टार’ में अगले स्टेप पर लेजा सकते हैं।
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी, उड़ेन की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने प्रारंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा अपने दादा बच्चा ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर से प्राप्त करने क बाद अभी दिल्ली क द्वारिका में रहते हुए अपनी पढाई क साथ संगीत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।