राइजिंग स्टार में शनिवार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 91 फिसदी वोट लाकर बिहार की बेटी मैथिलि ने टॉप 12 में अपना स्थान बना लिया। आज वह टॉप 10 में शामिल होने के लिए क्वालीफाई करेगी।
बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर अपने गाने के दम पर कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रियालटी शो ‘राईजिंग स्टार’ के जरिये पूरे देश में बिहार का नाम रौशन कर रही हैं।
शनिवार की जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि जीत के बाद काफी अच्छा लगता है। मैं उन सभी का शुक्रिया करती हूँ जिन्हें मेरा गण पसंद आया और उन्होंने मेरे लिए वोटिंग की। आज जो जीतेगा वह टॉप टेन में शामिल होगा इसलिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है।
मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी (उड़ेन) की रहने वाली मैथिलि को राइजिंग स्टार में जीत दिलाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। प्रारंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा अपने दादा बच्चा ठाकुर तथा पिता रमेश ठाकुर से प्राप्त करने के बाद मैथिली वर्तमान में द्वारिका, दिल्ली में परिवार के साथ रहते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कुल से पढ़ाई कर रहीं हैं और अपनी संगीत की शिक्षा भी ले रही हैं।
मुख्य बाते:
अभी कुल 12 प्रतियोग है |
2-2-कंटेस्टेंट की 6 टीम बनी है|
रविवार को 6 टीम अपनी प्रस्तुति देगी |
जिस टीम को सबसे कम वोट मिलेगा वो टीम बाहर हो जायेगी|
यानी दो कंटेस्टेंट बाहर हो जायेंगे|
इसके बाद बनेगा सर्वोच्च 10 की लिस्ट