मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है…’, बिहार के सीएम से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी

कही-सुनी राजनीति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोलकाता में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में दीदी से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों के साथ बातचीत करेंगे।

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब साथ हैं। मुझे कोई ऐतराज नहीं है। देश की जनता भाजपा के खिलाफ लड़ेगी। दीदी ने कहा कि विकास के बारे में नीतीश जी से बात हुई है। राजनीति पर भी चर्चा हुई है। मैंने नीतीश कुमार से बस एक ही निवेदन किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था, तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। इससे हम तय कर सकेंगे कि हमें आगे कहां जाना है।

दीदी बोलीं- भाजपा हीरो बन गई है

दीदी ने कहा कि सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एक हैं। मैंने पहले भी कहा है कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरा कोई अहंकार नहीं है। मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो हो जाए। मीडिया के सहारे और झूठ से भारतीय जनता पार्टी के लोग हीरो बन गए हैं।

सिर्फ अपनी पब्लिसिटी करती है भाजपा- सीएम नीतीश

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी को सतर्क होना है। इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि ममता जी से मेरा पुराना संबंध है। हमलोगों को ज्यादा से ज्यादा मिलकर लोकसभा चुनाव के लिए साथ आना है। जो भी किया जाएगा, वो देशहित में होगा। जो अभी राज कर रहे हैं, उनका देशहित से कोई लेना-देना नहीं है। बस अपनी पब्लिसिटी के लिए सबकुछ करते हैं।

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। दीदी से मुलाकात के बाद तीनों नेता उत्तर प्रदेश जाएंगे। यहां पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से विपक्षी एकजुटता पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *