उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्या की तारीफ करते हुए भावुक हो गए। तेजस्वी ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें ऐसी बहन मिली, जिन्होंने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट किया। पटना वीमेंस कॉलेज के मंच से तेजस्वी ने रोहिणी की खूब तारीफ की। वे शुक्रवार देर शाम पटना वीमेंस कॉलेज के वार्षिक समारोह में पहुंचे थे। तेजस्वी ने बताया कि उनकी बहन रोहिणी वूमेंस कॉलेज की ही एलुमनी हैं।
हमारे घर में भाई-बहन के बीच कभी भेदभाव नहीं हुआ
तेजस्वी ने कहा कि पिता को किडनी डोनेट करने के लिए बहन रोहिणी सामने आईं। कहीं और देखें तो डोनर ढूंढना पड़ता हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मेरी बहन ने पिता को किडनी डोनेट किया। हमारे घर में कभी भेदभाव नहीं हुआ। आज आप सभी की दुआओं से मेरी बहन और पिता दोनों ही स्वस्थ्य हैं। पिता लालू प्रसाद एक बार फिर से आएंगे और लोगों की सेवा करेंगे।
किसी को सहयोग की जरूरत हो तो साथ खड़ा रहूंगा
तेजस्वी यादव ने रोहिणी के बहाने महिलाओं की तारीफ की। कहा कि आज की महिलाएं किसी भी कार्य में पीछे नहीं हैं। महिलाओं ने हर समय में बहुत कुछ सहा। हर संस्कृति में उनको दरकिनार किया गया। उन्होंने अपने बल और संघर्ष पर आज ये मुकाम हासिल किया है। हालांकि महिलाओं का संघर्ष आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को भी सहयोग की जरूरत हो तो मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।
पीएम चाहें तो पीयू को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा जरूर मिलेगा
तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के कॉलेज देश के टॉप कॉलेज में शामिल हों। बिहार टॉप फाइव स्टेट्स में शामिल हो, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई तरह के काम किए जा रहे। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अगर चाहेंगे तो पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा। पीएम मोदी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा एचआरडी मिनिस्ट्री ही तय कर सकती है। मुझे इसकी उम्मीद है कि पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा जरूर मिलगा।
तेजस्वी ने कहा कि बच्चों को विदेश भेजिए। स्पोर्ट्स में या किसी अन्य चीज में। हम उसकी व्यवस्था कराएंगे। मैं पैरेंट्स से कहूंगा कि बच्चों को आगे बढ़ाएं। एक्सपोजर दें। सिर्फ किताबों में नहीं लगाएं।